India News (इंडिया न्यूज), Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: राजस्थान के जयपुर में 19 फरवरी को वीर मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य भगवा रैली का आयोजन किया जाएगा। बता दें, यह ऐतिहासिक रैली 16 फरवरी 2025 को नासिक से प्रारंभ होकर 18 फरवरी को जयपुर पहुंचेगी। इसके अलावा, इस रैली का मुख्य आकर्षण 20 फीट ऊंची शिवाजी महाराज की प्रतिमा होगी, जो विशेष रूप से तैयार किए गए रथ पर सवार होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी।
बीजेपी नेताओं के महाकुंभ स्नान पर उमंग सिंगार का बड़ा बयान,कहा- क्या सब लोग जाकर डुबकी लगाएंगे?
भगवा उत्सव में बदलेगा जयपुर
बता दें, रैली के दौरान जयपुर पूरी तरह भगवा रंग में रंगा नजर आएगा। प्रमुख मार्गों, चौकों और ऐतिहासिक इमारतों को केसरिया ध्वजों और रोशनी से सजाया जाएगा। पूरे शहर में ‘जय शिवाजी, जय भवानी’ के गगनभेदी नारे गूंजेंगे, साथ ही वीर रस से भरपूर कवि सम्मेलनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रबुद्ध नागरिकों, जनसेवकों और विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। दूसरी तरफ, यह सम्मान उनके योगदान को सराहने और युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के उद्देश्य से दिया जाएगा।
तनोट माता मंदिर पर होगा समापन
यह ऐतिहासिक रैली 19 फरवरी को जयपुर में उत्सव मनाने के बाद राजस्थान के प्रसिद्ध तनोट माता मंदिर पहुंचेगी, जहां इसका विधिवत समापन होगा। रैली के मार्ग में आने वाले प्रत्येक जिले में इसका भव्य स्वागत किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, 19 फरवरी को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित कई मंत्री एवं जनसेवक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
इस बीमारी से गांव में मचा हड़कंप! दो मासूमों की हुई मौत, अब स्वास्थय विभाग की एंट्री