India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Chittorgarh News: विप्र फाउंडेशन और सनातन धर्म संघ तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन के चलते संगठन के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में गठित तिरुपति बालाजी मंदिर समिति बोर्ड में हिंदू सनातनी लोगों को शामिल नहीं किया गया।
सनातनियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई
ऐसे में मंदिर के प्रसाद में मिलावट कर सनातनियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है और इसी तरह के अलग-अलग मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं, जिसमें हिंदू धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है और सनातनियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है।
Dengue: UP में डेंगू का प्रकोप! पिछले 24 घंटे में मिले इतने नए मामले
दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की
ऐसे में देश के सभी मंदिरों को संचालित करने के लिए सनातन बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए। विप्र फाउंडेशन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर आलोक रंजन को ज्ञापन सौंपकर तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट करने वालों को मृत्युदंड देने की मांग की गई।