India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Churu News : राजस्थान के चूरू जिले से प्यार की ऐसी कहानी सामने आई है। जिसे जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। चूरू जिले में प्यार की एक अनूठी कहानी सामने आई है, जहां 20 साल की कांता ने 24 साल के प्लम्बर राजेन्द्र के साथ लव मैरिज की। कांता बीएसटीसी पास है, जबकि राजेन्द्र 9वीं कक्षा तक पढ़ा है। दोनों की मुलाकात तीन साल पहले हुई थी जब राजेन्द्र कांता के गांव में काम करने गया था।

घरवालों से भी लड़ गई लड़की

पहले घरवालों ने उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं किया, लेकिन कांता और राजेन्द्र ने किसी भी हाल में एक-दूसरे को न छोड़ने का फैसला किया। 1 जुलाई को उन्होंने लिव इन रिलेशन के दस्तावेज बनवाने की कोशिश की, लेकिन परिवार की निगरानी बढ़ गई। 7 अक्टूबर को कांता ने मौका पाकर घर छोड़ दिया और चूरू पहुंची, जहां दोनों ने शादी कर ली।

UP Bypoll 2024:  मायवाती ने कुंदरकी सीट से किया उम्मीदवार ऐलान, इस चेहरे पर लगाया दांव 

दोनों ने की सुरक्षा की मांग

अब वे राजगढ़ के एक गांव में रह रहे हैं, लेकिन उनके परिवार वाले उन्हें खोज रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कांता और राजेन्द्र ने चूरू एसपी दफ्तर जाकर सुरक्षा की मांग की, कहकर कि वे बालिग हैं और प्यार किया है, इसलिए उनका कोई अपराध नहीं है।

Alwar News: चोरों के हौसले बुलंद! पूर्व महिला मंत्री के पीछे पड़े चोर, कई बार घर को बनाया निशाना