India News (इंडिया न्यूज) CM Bhajanlal Sharma Shahpura: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि युवा तैयारी करें, हमारे पास रोजगार देने की गारंटी है। हम आने वाले समय में बंपर भर्तियां निकालने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पीएम मोदी हैं, जो सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसीलिए लोग मोदी को चुनते हैं। दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले के एक दिवसीय दौरे पर थे। शाहपुरा में जनसभा से पहले सीएम शर्मा सहाड़ा रायपुर विधायक लादू लाल पितलिया के निवास पर पहुंचे और संवेदना व्यक्त की। विधायक लादू लाल पितलिया की माता का निधन हो गया था।
अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, जेल से जल्द आएंगे बाहर ?
45 हजार युवाओं को नौकरी मिली, 85 हजार वैकेंसी निकाली गईं
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम हर साल अपनी सरकार के काम का हिसाब देंगे। हर साल हम राजस्थान की जनता को पूरा हिसाब देंगे। हमने 1 साल में 45000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है। हमारी सरकार ने 85000 वैकेंसी निकाली हैं। हमारी सरकार ने किसान सम्मेलन के जरिए राजस्थान के 70000 किसानों को किसान सम्मान निधि दी है।
शहीदों को नमन किया
शाहपुरा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सबसे पहले शाहपुरा के त्रिमूर्ति सर्किल पर शहीद केसरी सिंह बारहट, जोरावर सिंह बारहट और प्रताप सिंह बारहट की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने केंद्रीय बस स्टैंड स्थित वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने उम्मेद सागर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इसके बाद उन्होंने शाहपुरा के प्रताप सिंह बारहट राजकीय महाविद्यालय में आमसभा को संबोधित किया।
5 साल में 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे: सीएम
सीएम ने आगे कहा कि हमने कहा था कि हमारे किसान हर क्षेत्र में आगे रहेंगे। देश में सबसे ज्यादा गेहूं का भाव हमारे प्रदेश में है। हमने युवाओं को रोजगार की गारंटी दी है। 5 साल के अंदर हम चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। 6 लाख प्राइवेट नौकरी देंगे, तैयारी करो, मन लगाकर पढ़ाई करो, हमारी सरकार आपको रोजगार देने की गारंटी देती है।
जनसभा में जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार, विधि मंत्री जोगाराम पटेल, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीना, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा सहित जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे।
सीएम ने कहा- हम हर साल हिसाब देंगे
शाहपुरा में अपने भाषण में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कांग्रेस पर हमलावर नजर आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता हमारे एक साल के काम पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि वे अपने 5 साल के काम को छिपाते हैं। हम उनसे पूछना चाहते हैं कि आपने क्या किया? 5 साल का हिसाब दो, हमने क्या किया, हर साल बताएँगे।