India News (इंडिया न्यूज), CM Bhajanlal Sharma: बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। सूबे में BJP के नेतृत्व में भजनलाल शर्मा सरकार नौकरियां का पिटारा खोलने जा रहे है। CM ने कहा है कि उनकी सरकार ने 60 हजार नौकरी दी है। आगामी जुलाई तक 1 लाख नौकरी और देंगे।कुचामन सिटी में शहर के मेगा हाइवे बाईपास स्थित भंवर पैलेस में समाजसेवी और पूर्व सरपंच भंवररामम कड़वा के मूर्ति का अनावरण किया। समारोह में CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि 60 सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र दे दिए।
सरकार काम कर रही
आपको बता दें कि राजस्थान में BJP सरकार ने 4 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, जो मौजूदा सरकार के कार्यकाल में ही पूर्ण कर लिया जाएगा। जुलाई तक 1 लाख युवाओं-युवतियों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। CM भजनलाल शर्मा ने बताया प्रदेश को इंदिरा गांधी नगर में पानी मिलेगा तो हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, फलोदी और बाड़मेर को भी पानी मुहैया करवाया जाएगा। नागौर को भी नहरी पानी से जोड़ने की योजना पर भजनलाल शर्मा सरकार काम कर रही है।