India News (इंडिया न्यूज),CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को भी जेल से ही जान से मारने की धमकी मिली थी। वहीँ इस धमकी के बाद अब राजस्थान सरकार एक्शन मोड में आ गई है। वहीँ अब एक्शन मोड में आते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने धमकी वाले मामले पर बड़ा और सख्त फैसला लिया है। दरअसल, गुरुवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आदेश दिए कि राजस्थान की सभी जेलों में तलाशी अभियान चलाया जाए।

इतना ही नहीं बल्कि जेल परिसर में अवांछित सामग्री ना हो इसकी भी तलाशी होनी चाहिए। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि कोई अवैध सामग्री अगर पकड़ी गई तोजेल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा इस बैठक में जेल के नियमों को सख्त और आधुनिक बनाने के प्रयास पर भी बात हुई।

  • इस मामले पर लिया बड़ा फैसला
  • CM को भी मिली थी धमकी

आखिर क्यों तांत्रिकों का प्रिय है ये मंदिर? अघोर साधना का ऐसा खौफनाक रहस्य, दर्शन मात्र से बदल जाती है किस्मत!

इस मामले पर लिया बड़ा फैसला

दरसअल हुआ कुछ यूँ कि, बुधवार शाम को उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जयपुर सेंट्रल जेल से धमकी भरा कॉल आया था। इस दौरान आरोपी ने कॉल कर जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी दी। वहीँ अब खबर आ रही है कि पुलिस ने धमकी भरा कॉल करने वाले आरोपी को दबोच लिया है। साथ ही तीन और बदमाशों को पकड़ा गया है। वहीँ अब पुलिस इन तीनों बदमाशों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है। इस मामले को प्रशासन भी काफी सख्ती से ले रहा है। जिसके चलते आरोपी की गिरफ्तारी के बाद 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने जयपुर सेंट्रल जेल में सर्च ऑपरेशन भी चलाया।

कांग्रेस ने मुसलामानों को…, BJP नेता ने कह डाली ऐसी बात, सिर पकड़ कर बैठ गए राहुल-खड़गे, बिहार की राजनीति में अब होगा बड़ा खेला

CM को भी मिली थी धमकी

डिप्टी CM को धमकी मिलने से पहले दौसा की सेंट्रल जेल से सीएम भजनलाल शर्मा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद जेल में मोबाइल मिलने इ हड़कंप मच गया था। वहीँ इस दौरान प्रशासन ने कड़ा एक्शन लेते हुए सुरक्षा अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था। वहीँ डिप्टी सीएम प्रेमचंद्र बैरवा को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने तो दबोच लिया। लेकिन अब भी भजनलाल शर्मा की सरकार एक्शन मोड में है और जेलों में जांच अभियान चलाने के आदेश दिए हैं।

CM को करना चाहता था डेट, करिश्मा कपूर से टूटी शादी… औरंगजेब के किरदार से चमकी किस्मत, 50 की उम्र में भी क्यों है कुवांरा?