India News (इंडिया न्यूज), CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डीडवाना जिले के कुचामन सिटी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पूर्व सरपंच और समाजसेवी भंवराराम कड़वा की प्रतिमा का अनावरण किया और आमसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत तेजाजी महाराज, मीराबाई, शाकंभरी माता और भारत माता के जयकारों के साथ की।

नागौर – संतों और मेहनतकशों की भूमि

सीएम शर्मा ने कहा कि नागौर, डीडवाना और कुचामन की धरती संतों और महापुरुषों की भूमि रही है। यहां तेजाजी महाराज, आचार्य तुलसी और मीराबाई जैसी महान विभूतियों ने जन्म लिया। इस क्षेत्र के किसान और मजदूर अपनी मेहनत से राजस्थान के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने भंवराराम कड़वा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे जनसेवा से जुड़े रहे और किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए।

राजस्थान में एक और बड़ा सड़क हादसा! दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर

सरकार की योजनाओं का ज़िक्र

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि पिछली सरकार के दौरान राजस्थान का विकास अवरुद्ध था, लेकिन अब राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने ईआरसीपी कैनाल परियोजना को मंजूरी दिलाने का जिक्र किया, जिससे राजस्थान के कई जिलों को पर्याप्त पानी मिलेगा। साथ ही, इंदिरा गांधी नहर से भी कई जिलों को जोड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है।

कई नई घोषणा

बिजली क्षेत्र में 2.24 लाख करोड़ के एमओयू की जानकारी दी, जिससे किसानों को दिन-रात पर्याप्त बिजली मिल सकेगी। इसके अलावा, 5 लाख सरकारी नौकरियां देने और भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डीडवाना जिले में 100 करोड़ की 45 योजनाएं चालू हैं, जिनमें से 78% को मंजूरी मिल चुकी है।

58.70 करोड़ की लागत से छोटी खाटू में ROB निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
नावा में 5 करोड़ की लागत से नई सड़कों का निर्माण हो रहा है।
मारोठ और नावा में विद्युत निगम के सहायक अभियंता कार्यालय खोले गए हैं।
भावन्ता में 132 केवी जीएसएस के लिए भूमि आवंटित की गई है।
डीडवाना जिला अस्पताल को 300 बेड और मौलासर अस्पताल को 100 बेड में अपग्रेड किया गया है।
जसवंतगढ़ और लाडनूं के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बदला गया है।
कुचामन में देवनारायण आवासीय विद्यालय के लिए भूमि आवंटित की गई है।

महापुरुषों को समर्पित कार्यक्रम

इस अवसर पर PWD राज्यमंत्री मंजू बाघमार, पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा, किसान आयोग के अध्यक्ष सी आर चौधरी सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने कहा कि मूर्तियां उन्हीं की लगती हैं, जिन्होंने समाज के लिए महान कार्य किए हों। भंवराराम कड़वा भी ऐसे ही महापुरुष थे, जो हर जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलते थे।

केवल घोषणाएं नहीं धरातल पर उतारना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट किया कि सरकार केवल घोषणाएं नहीं करती, बल्कि उन्हें धरातल पर भी उतारती है। डीडवाना और कुचामन में चल रही योजनाओं से यह साफ है कि सरकार तेजी से विकास कार्यों को पूरा कर रही है। मुख्यमंत्री ने जनता को भरोसा दिलाया कि राजस्थान को आगे बढ़ाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उज्जैन में यूनाइटेड कांशियस कॉन्क्लेव 2025 का बजा बिगुल, 22 देशों के प्रतिनिधियों का हुआ स्वागत