India News (इंडिया न्यूज),Cm Bhajanlal Sharma:  प्रदेश में भजनलाल सरकार आज 12 जनवरी को ‘युवा महोत्सव’ मना रही है। इसके तहत सीएम भजनलाल बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में हजारों युवाओं को बड़ी सौगात देंगे। इस दौरान 13 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी। वहीं सीएम भजनलाल प्रदेश में 31 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

13 हजार से अधिक युवाओं को मिलेंगी नौकरियां

इस दौरान 12 जनवरी को आयोजित होने वाले युवा महोत्सव के तहत प्रदेश के 13,500 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों की सौगात मिलेगी, उन्हें नियुक्तियां भी दी जाएंगी। सीएम ने कहा कि ये नियुक्तियां सरकार के विभिन्न विभागों से होंगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के लिए उद्यमिता विकसित करने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
कांग्रेस का चुनाव प्रचार तेज! बेरोजगारी भत्ते की तीसरी गारंटी का ऐलान आज

इन विभागों में युवाओं को मिलेंगी नौकरियां

रोजगार महोत्सव के तहत चिकित्सा विभाग में 5 हजार 261 सीएचओ, वित्त विभाग में 4 हजार 749 कनिष्ठ लेखाकार, गृह विभाग में 3 हजार 133 कांस्टेबल व अन्य, राजस्व विभाग में 179 तहसील राजस्व लेखाकार, शिक्षा विभाग (माध्यमिक) में 159 विविध पद तथा शिक्षा विभाग (प्रारंभिक) में अध्यापक लेवल-1 व 2 के 76 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
BPSC Protest: पप्पू यादव के ऐलान पर बिहार बंद, सड़कों पर दिखाई नहीं दिया कोई खास असर

करोड़ों रुपए के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार महोत्सव के दिन प्रदेशवासियों को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी मिलेगी। इस दौरान 31 हजार 29 करोड़ रुपए के 73 हजार 39 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया जाएगा। जिसमें 20 हजार 212 करोड़ रुपए के 12 हजार 142 कार्यों का शिलान्यास होगा। इसी प्रकार 10,817 करोड़ रुपए की लागत के 60,897 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इनमें ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कृषि, शिक्षा, पर्यटन, पंचायती राज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्य शामिल हैं।