India News (इंडिया न्यूज),Barmer News: CM भजनलाल शर्मा शुक्रवार को बालोतरा और बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान रिफाइनरी की प्रगति की समीक्षा करने के साथ मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का निरीक्षण करेंगे। आपको बता दें कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार CM भजनलाल शर्मा शुक्रवार प्रातः 8.45 बजे जयपुर से हवाई मार्ग से प्रातः 9.30 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। इसके उपरांत CM जोधपुर से प्रातः 9.30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से रिफाइनरी साइट के लिए प्रस्थान करेंगे।CM भजनलाल शर्मा प्रातः 10 बजे पचपदरा रिफाइनरी पहुचेंगे। जहां वे पौधरोपण, रिफाइनरी के मॉडल का निरीक्षण करके रिफाइनरी अधिकारियों से जानकारी लेंगे।

उद्घाटन करेंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान प्रातः 10.25 बजे रिफाइनरी साइट का विजिट कर कमीशनिंग के लिए नाइट्रोजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर CM अधिकारियों के साथ रिफाइनरी निर्माण की प्रगति की समीक्षा करेगें। रिफाइनरी समीक्षा बैठक के पश्चात CM भजनलाल शर्मा शुक्रवार दोपहर 2 बजे रिफाइनरी से मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल को प्रस्थान करेगें। जहां वे मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त करने के साथ निरीक्षण भी करेंगे।

आखिर क्यों अंग्रेजों ने दी थी चांदनी चौक पर फांसी? कौन था वो शक्तिशाली हिंदू राजा जिसने 36 साल की उम्र में घुटनो में ला दी थी अंग्रेजी सियासत