India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। विपक्ष ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के मुद्दे को उठाया। जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि सरकार के ही एक मंत्री ने मुख्यमंत्री पर सीधे आरोप लगाए हैं। बता दें, इस पर सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग और अन्य मंत्रियों ने विरोध किया और प्रश्नकाल को सुचारू रूप से चलाने की अपील की।

RBI MPC Meet: 5 साल बाद जागी नई उम्मीद…ब्याज दरों में होगी कटौती, आखिर क्यों बैठक बानी इतनी गहरी चर्चा की वजह? जानें सब कुछ

जानिए डिटेल में

मिली जानकारी के मुताबिक, जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि पहले भी टेलीफोन टैपिंग हो चुकी है और विपक्ष में रहते हुए आपके उपमुख्यमंत्री ने आपके मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए थे। इस पर टीकाराम जूली ने सवाल किया कि क्या इसीलिए अब सरकार फोन टैप करवा रही है? इसके बाद विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे सदन में हंगामा मच गया। देखा जाए तो, प्रश्नकाल के दौरान तारांकित प्रश्नों की सूची में 23 सवाल रखे गए, जिनमें उच्च शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, जन स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय और सहकारिता विभाग से जुड़े मुद्दे शामिल थे। इसके अलावा, विधानसभा में आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जवाब भी होना है।

सदन के पटल पर रखी जाएंगी अधिसूचनाएं

सदन के पटल पर वित्त विभाग की छह अधिसूचनाएं और गृह विभाग की सात अधिसूचनाएं रखी जाएंगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम और बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन भी पेश किया जाएगा। बता दें, पिछड़े वर्ग के कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग से संबंधित प्रतिवेदन सभापति केसाराम चौधरी के माध्यम से सदन में प्रस्तुत किए जाएंगे। इसी बीच, खाजूवाला में एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। वे बिना हेलमेट के एक ही बाइक पर सवार थे और अज्ञात वाहन की टक्कर से यह दुर्घटना हुई। बता दें, आज शाम करीब 4 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब पेश करेंगे।

आज दिवा शाह संग विवाह के बंधन में बंधेंगे जीत अडानी, मेहमानों की लिस्ट आई सामने, जानिए क्या है शादी बजट!