India News (इंडिया न्यूज), Sumerpur News: राजस्थान के सुमेरपुर में 5 जनवरी शनिवार रात गांधी मूर्ति से भैरु चौक तक मशाल जुलूस निकाला। NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ और पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भंवर सिंह चौधरी,जगदीश राजपुरोहित NSUI के प्रदेश महासचिव राजेंद्र सिंह जाखोड़ा के नेतृत्त्व में मशाल जुलूस निकाला गया। बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और NSUI के कार्यकर्ता भी इस जुलूस में शामिल रहे।

शादी की रस्मों के बीच दुल्हन चली गई टॉयलेट और फिर… दूल्हा बोला- मैं तो लुट गया

जनता के साथ सरकार का बड़ा धोखा

NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के हित में जिले बनाए थे, लेकिन भजनलाल सरकार ने बिना सोचे समझे 9 जिले और तीन संभाग निरस्त कर दिए। इससे साफ जाहिर होता है कि जनता के साथ भाजपा सरकार बड़ा धोखा कर रही है। देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर पर की गई।

लुप्त होने वाली हैं मां गंगा! धरती छोड़ने का समय भी आया सामने, श्रीमद्देवीभागवत पुराण में हुआ बड़ा खुलासा

लोगों से माफी मांगनी चाहिए

आपत्तिजनक टिप्पणी पर भी विरोध जताते हुए कहा कि भाजपा नेताओं की मानसिकता ही दूषित प्रणाली की है। जो आए दिन प्रतिशोध की भावना से आजादी के लिए संघर्ष करने वाले महापुरुषों सहित अन्य दिवगंत पूर्व प्रधानमंत्रियों-मंत्रियों पर अनर्गल बयानबाजी करते रहते है। पूर्व प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने कहा कि बाबा साहब के खिलाफ टिप्पणी की है। वह गलत है, देश के गृहमंत्री को अब देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री व गृहमंत्री सत्ता के मद में मदहोश हो चुके है, जिन्हें अब कोई भान भी नहीं है।