India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan Murder mystery:बीकानेर में एक खौफनाक हत्या का खुलासा हुआ है, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। अवैध संबंधों के अंधे प्यार में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर निर्दोष महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि इस खून की साजिश को अंजाम देने से पहले आरोपी ने कई क्राइम शो और वेब सीरीज देखकर मर्डर का पूरा प्लान तैयार किया था।
विश्वास का कत्ल!
7 मार्च को मांगीलाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी पत्नी मनीषा का शव घर में अधजली हालत में मिला है। शव की हालत देखकर पुलिस को शक हुआ कि यह हादसा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या है। जांच के दौरान घटनास्थल का एक दरवाजा खुला मिला, जिससे पुलिस ने छानबीन शुरू की। पुलिस ने करीब 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 500 से अधिक लोगों से पूछताछ की। सात दिनों की लगातार मेहनत के बाद पुलिस ने आखिरकार आरोपी गोपाल कुम्हार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जो कहानी सामने आई, उसने सभी को झकझोर कर रख दिया।
CM मोहन यादव ने अपनाया कड़ा रुख, मऊगंज के ASI रामचरण गौतम को मिला शहीद का दर्जा
अवैध रिश्तों का खौफनाक अंत
आरोपी गोपाल कुम्हार के मनीषा की जेठानी और चचेरी बहन सुमन के साथ अवैध संबंध थे। मनीषा को इसकी भनक लग गई थी और उसने इसका विरोध किया। यही बात गोपाल और सुमन को नागवार गुजरी। दोनों ने मिलकर मनीषा को रास्ते से हटाने की साजिश रची। हत्या से पहले गोपाल ने सुमन से मनीषा की दिनचर्या की पूरी जानकारी ली। सात मार्च को गोपाल ने मनीषा के घर जाकर उसे विश्वास में लिया और चाय पी। घरेलू काम के दौरान गोपाल ने अचानक भारी हथियार से मनीषा के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पहचान छिपाने के लिए शव पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जला दिया।
मासूम चेहरा, खौफनाक इरादे
हैरानी की बात यह है कि हत्या के बाद आरोपी गोपाल खुद को निर्दोष साबित करने के लिए मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गया। उसने खुद को मनीषा की मौत का हमदर्द दिखाने की पूरी कोशिश की। लेकिन पुलिस की तेज़ निगरानी और जांच ने उसके इस खौफनाक खेल का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने गोपाल कुम्हार को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी प्रेमिका सुमन से पूछताछ जारी है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे शहर को हिला दिया है। सवाल ये है कि क्या प्यार के नाम पर ऐसे खौफनाक अपराध कब तक चलते रहेंगे?