India News ( इंडिया न्यूज),Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। वहीँ आज सोशल मीडिया पर ही एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपकी आँखों से आंसू टपकने लगेंगे। हाल ही में जोधपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वायरल वीडियो में एक पुलिस कांस्टेबल ने चाय बेचने वाले को सिर्फ़ इसलिए थप्पड़ मार दिया क्योंकि उसने चाय के पैसे मांगे थे। जी हाँ, किशन सिंह नाम के इस पुलिसकर्मी ने उस समय अपना आपा खो दिया जब चाय वाले लड़के ने बड़े ही प्यार से और धीमी आवाज से उससे पैसे मांगे।
दो बार किया वार
सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आपका गुस्सा 7वे आसमान पर पहुँच जाएगा। इस दौरान एक कांस्टेबल ने अपनी दादागिरी दिखाते हुए उस चाय वाले के दो थप्पड़ लगाए। पहले उसने दूकान से बाहर खड़े होकर ही वार करने की कोशिश की वहीँ जब बात नहीं बनी तो कांस्टेबल ने उस व्यक्ति के चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिया जबकि आस-पास खड़े लोग अविश्वास में देखते रह गए।
वायरल हो रहा वीडियो
वहीँ हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। और सच तो यह है कि यह कोई एक बार की घटना नहीं है। सत्ता के लिए ये क्षण बहुत आम होते जा रहे हैं। ऐसे ही मामले कई बार सामने आ चुके हैं। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि ऐसे मामलों पर कार्रवाई नहीं हो पाती।