India News (इंडिया न्यूज़),Cyber crime: राजस्थान  में डिजिटल अरेस्ट के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जहां फिर एक बार ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला राजधानी जयपुर से सामने आया है, जहां एक 72 साल के बुजुर्ग को 1 घंटे तक वीडियो कॉल के जरिए डिजिटल अरेस्ट कर साइबर अपराधी धमकाते रहे और करीब 8 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए।  वहीं  पुलिस ने इस पूरे मामले में एफआइआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

पूरे मामले को लेकर जयपुर के बजाज नगर में रहने वाले बुजुर्ग ने इलाके के थाने में शिकायत दर्ज कराई है।  वहीं पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि,   15 नवंबर को वो  अपने कमरे में आराम से  बैठे थे, इसी दौरान दोपहर के वक्त मोबाइल पर एक कॉल आता है, जब वो कॉल उठाता है तो वो शख्स खुद को पुलिस बताता है, आगे कहता है उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज होने की जानकारी दी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,  आरोपी फोन  कॉल पर युवक बुजुर्ग को मनी लॉन्ड्रिंग में गिरफ्तार करने की धमकी देता है और धमकाता है।  करीब एक घंटे तक नकली पुलिस ऐसे ही उस बुजुर्ग शख्स को धमकाती रहती है। बुजुर्ग से करीब 7 लाख 90 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लेगा।  फिलहाल पुलिस से शिकायत करने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में थानेदार ममता मीणा ने कहा कि, “डिजिटल अरेस्ट कर बुजुर्ग से करीब 8 लाख की ठगी की गई है।” पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत के बाद  आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बुजुर्ग शख्स को कॉल किसने किया इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।