India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan cylinder blast 2025: जालोर जिले के भाद्राजून के भोरड़ा गांव में सोमवार देर शाम एक भयानक हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया। जोधपुर मिष्ठान भंडार के गोदाम में रोटी बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई, जिससे गोदाम और पास खड़ी कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है।
देखते ही देखते लगी भीषण आग
दुकान के मालिक महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि उनका भाई गोदाम में रोटी बना रहा था, तभी अचानक सिलेंडर में आग भड़क उठी। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। पास ही खड़ी महेन्द्र सिंह की ईको कार भी आग की चपेट में आ गई। कार में करीब 2.5 लाख रुपये नकद और सप्लाई के लिए रखा 50 से 70 हजार रुपये का मिठाई का सामान था, जो पल भर में जलकर राख हो गया। आग इतनी तेज थी कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही कार और गोदाम का सारा सामान खाक हो चुका था।
अब दिल्ली की लड़कियों की होगी मौज! बेफिक्र होकर ले पाएंगी शहर के मजे, आ गया CM योगी जैसा प्लान
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की
आग लगते ही मौके पर आसपास के व्यापारी और ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मिठाई दुकान में रखे अग्निशमन यंत्र और पानी की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। गोदाम और कार पूरी तरह जल चुके थे।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि आग दुकान के पीछे स्थित गोदाम से शुरू हुई थी। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो यह बड़ा हादसा हो सकता था। अब सवाल यह है कि क्या इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कोई कार्रवाई होगी या मामला यूं ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?