India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Dausa News: एसीबी ने बुधवार को आईएएस राजेंद्र विजय के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान एसीबी ने राजेंद्र विजय के घर को सील कर दिया। राजस्थान के दौसा जिले के दुब्बी स्थित आवास पर न तो राजेंद्र विजय मिले और न ही उनके परिवार के सदस्य। यहां तक कि आईएएस राजेंद्र के आवास पर रहने वाला गार्ड भी नहीं मिला।
घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं होने से एसीबी ने घर के अंदर तलाशी नहीं ली। एसीबी ने राजेंद्र विजय के अन्य आवासों पर भी छापेमारी की है। एसीबी की ओर से यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है।
राजेश खन्ना और इस डायरेक्टर को लेकर धर्मेन्द्र ने किया बड़ा खुलासा, मनोरंजन जगत में मच गया बवाल