India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: बीकानेर जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप ने एक और जान ले ली। पुलिस लाइन में रिजर्व बल में तैनात 26 वर्षीय महिला कांस्टेबल सीता सिद्ध की 20 दिन तक डेंगू से जूझने के बाद रविवार को मौत हो गई।
20 दिन तक डेंगू से जूझने के बाद रविवार को मौत
जानकारी के मुताबिक बता दें कि महिला कांस्टेबल सीता सिद्ध बीकानेर के बम्बलू गांव की रहने वाली थी। उसे 20 दिन पहले बुखार आया था, जिसके बाद से उसका इलाज चल रहा था। हालत में सुधार नहीं होने पर उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर किया गया, जहां एक सप्ताह तक इलाज के बावजूद उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई। आखिरकार रविवार को उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद उसी दिन उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
लगातार हो रही मौतों ने स्वास्थ्य विभाग
बता दें, बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इस साल अब तक एक हजार से ज्यादा डेंगू के मरीज पहुंच चुके हैं। इनमें बीकानेर के साथ-साथ चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ से आने वाले मरीज शामिल हैं। डेंगू के इस प्रकोप ने स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामलों और लगातार हो रही मौतों ने स्वास्थ्य विभाग को इस महामारी पर काबू पाने के लिए अलर्ट मोड पर ला दिया है।
RSS में कुवारें की पहले करायें शादी, मोहन भागवत के बयान पर भूपेश का पलटवार