India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Weather News: राजस्थान में रविवार सुबह कहीं-कहीं पर घने से अति घना कोहरा रहा। आपको बता दें कि जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य में आगामी 4 से 5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा अधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने की उम्मीद है।

बारिश होने की उम्मीद है

आपको बता दें कि मौसम केन्द्र के प्रवक्ता के अनुसार बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि आने वाले 10-12 जनवरी को एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की उम्मीद है।

6.9 डिग्री दर्ज

उन्होंने कहा कि राज्य में शनिवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा राज्य के 1 मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली (टोंक) में 6.9 डिग्री दर्ज हुआ।

13.2 डिग्री सेल्सियस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने कहा कि रविवार सुबह अलवर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 7.9 डिग्री, पिलानी-जैसलमेर में 8.3 डिग्री, डबोक 9.1 डिग्री, धौलपुर में 9.3 डिग्री, चूरू में 9.6 डिग्री, गंगानगर-बीकानेर में 9.8 डिग्री, और अन्य प्रमुख स्थानों पर 10.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 13.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज।

नए साल पर डाक विभाग द्वारा लांच किया गया बीमा प्रोडक्ट…अब 565 रुपए हर साल जमा करने से पा सकेंगे 10 लाख तक का क्लेम