India News (इंडिया न्यूज़) Deputy CM Diya Kumari: राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी की बेटी गौरव कुमारी की सोमवार दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे सवाई मानसिंह अस्पताल लाया गया, जहां उसे भर्ती किया गया। गौरव को मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया गया है।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि गौरव को घबराहट और कमजोरी की समस्या थी। ऐसे में उसे एसएमएस अस्पताल लाया गया। जांच के बाद उसे मेडिकल आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि भर्ती होने के बाद से वह सहज है, लेकिन उसका उपचार अभी भी जारी है।

कंगाल पाकिस्तान ने कितने में बेची अपनी इज्जत? ‘घर चलाने’ के लिए वही नीलाम किया…जिससे भारत को डराता था पड़ोसी मुल्क

एलर्जी की दवा लेने पर हुआ साइड इफेक्ट

डॉक्टरों का कहना है कि गौरवी को एलर्जी की शिकायत है। थोड़ी सी धूल से यह समस्या और बढ़ जाती है। उसने प्राइवेट लैब से जांच कराने के बाद डाई ले ली। इससे साइड इफेक्ट हुआ, जिससे उसे घबराहट के साथ चक्कर आने लगे। गौरवी का सीटी स्कैन और एमआरआई कराया गया है। जरूरी जांच की रिपोर्ट सामान्य आई है। वह वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में है। उसे कोई खतरा नहीं है।

उपमुख्यमंत्री की एक बेटी और दो बेटे हैं

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के तीन बच्चे हैं। दो बेटे और एक बेटी। बेटों के नाम पद्मनाभ सिंह और लक्ष्यराज सिंह हैं, जबकि बेटी का नाम गौरवी सिंह है।

DRM ने पूछा ट्रेन का टिकट कहा है? महिला ने ले लिया PM मोदी का नाम, फिर जो हुआ …