India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan Road Accident: राजस्थान के धौलपुर, जिले के मनिया थाना क्षेत्र में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से आस-पास के इलाके पर भी गहरा असर पड़ा है।

महेश्वर की मोनालिसा भोंसले बनेगी फिल्म स्टार, “द मणिपुर डायरीज” की शूटिंग के लिए रवाना

जानें कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना मनिया थाना क्षेत्र के गांव सुआ का बाग के पास दोपहर करीब 12 बजे हुई। बाइक पर विकास कुमार (22), उनकी भाभी नत्थो देवी (21), भतीजी अनुष्का कुमारी (8) और एक अन्य बच्चा सवार थे। बता दें, वे सभी थाना सदर धौलपुर के गांव फिरोजपुर से शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव डंडोली जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दूसरी तरफ, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला मंगल सिंह अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने विकास कुमार, नत्थो देवी और अनुष्का कुमारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक अन्य बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

चालक फरार, ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाश जारी

इसके अलावा, जानकारी देते हुए मनिया थाना प्रभारी राम नरेश मीना ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल, फरार चालक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाश जारी है। फिलहाल धौलपुर जिले में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अधिकतर मामलों में लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी बड़ी वजह बनती है। प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि सख्त कार्रवाई कर ऐसे हादसों को रोका जाए।

महाकुंभ का यही संदेश, एकता से अखंड रहेगा देश, अपने विचार किसी पर नहीं थोपता सनातन धर्म- CM Yogi