India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर दौरे पर पहुंचे प्रभारी सचिव पी रमेश की गाड़ी रोकना टोल कर्मियों को भारी पड़ गया। जिसके बाद कई टोल कर्मियों को पुलिस थाने उठा ले गई। जब जिला कलेक्टर को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई तो पुलिस प्रशासन हड़कंप मच गया।
पांच लोगों को हिरासत में ले लिया
तत्काल तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता और थाना अधिकारी गंभीर सिंह दो पुलिस गाड़ियों के साथ टोल बूथ पर पहुंचे। वहां प्रभारी सचिव से बात करने के बाद पुलिस ने टोल पर मौजूद पांच लोगों को हिरासत में ले लिया।
जयपुर से धौलपुर आ रहे थे प्रभारी
यह घटना तब हुई जब पी रमेश बुधवार को धौलपुर में प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम के दौरे से पहले जयपुर से धौलपुर आ रहे थे। रजौरा खुर्द टोल पर उनकी सरकारी गाड़ी के लिए टोल नहीं खोला गया। चालक ने टोल कर्मी को बताया कि गाड़ी सीनियर आईएएस और प्रभारी सचिव की है, लेकिन कर्मी ने टोल का बैरियर खोलने से मना कर दिया और आईडी दिखाने को कहा।
कलेक्टर को फोन करके घटना की जानकारी दी
इस पर प्रभारी सचिव ने धौलपुर कलेक्टर को फोन करके घटना की जानकारी दी। कलेक्टर ने तुरंत तहसीलदार और पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने पर टोल पर भगदड़ मच गई, और वहां मौजूद अन्य कर्मचारी भाग खड़े हुए। इस दौरान, लगभग आधे घंटे तक टोल पर बिना टोल चुकाए कई वाहन निकलते रहे। पुलिस इस मामले पर कोई बयान देने को तैयार नहीं है।