India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan news: अलवर के शिवाजी पार्क थाना इलाके से एक बीमार युवक को ले जा रही एंबुलेंस को कार चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों चालकों में कहासुनी शुरू हो गई। मरीज आधे घंटे तक एंबुलेंस में दर्द से तड़पता रहा। जब तक विवाद खत्म हुआ और एंबुलेंस अस्पताल पहुंची, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मरीज ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
क्या है पूरा मामला
घटना के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। जानकारी के अनुसार शिवाजी पार्क थाना इलाके के तिजारा गेट स्थित यादव कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय विशाल सैनी पुत्र रमेश सैनी पिछले दो माह से पीलिया से पीड़ित था। उसकी हालत ज्यादा खराब होने पर उसे रात को अलवर के सामान्य अस्पताल लाया जा रहा था। तभी बिजली घर सर्किल पर एंबुलेंस की एक कार चालक से टक्कर हो गई। इसके बाद आधे घंटे तक मारपीट हुई। काफी देर बाद जब विशाल को अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामला स्वाभाविक मौत के तौर पर..
मृतक विशाल का तीन साल का बेटा है। उसके पिता रमेश सैनी की भी दस माह पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद उनके बेटे विशाल को उनकी जगह अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिलने वाली थी। नौकरी मिलने से पहले ही बीती रात विशाल सैनी की मौत हो गई। विशाल परिवार का इकलौता कमाने वाला था, जिसके बाद घर में कमाने वाला कोई नहीं बचा। फिलहाल, कोतवाली थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला भी दर्ज कर लिया है। हालांकि, यह मामला स्वाभाविक मौत के तौर पर दर्ज किया गया है, क्योंकि पुलिस रिपोर्ट में यह दर्ज नहीं किया गया है कि आपसी झगड़े के कारण विशाल की मौत हुई है।