India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Budget 2025: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। 18 फरवरी तक विधानसभा की कार्यवाही नहीं होने के बाद 19 फरवरी से एक बार फिर राजस्थान विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने जा रही है। 19 फरवरी को राजस्थान विधानसभा का बजट 2025 पेश होगा। इस बजट को राजस्थान की डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी पेश करेंगी।
अच्छा बजट पेश करेगी
डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी (बुधवार) को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। डिप्टी CM ने मंगलवार को राज्य के साल 2025-26 के बजट को अंतिम रूप दिया। आपको बता दें कि इस अवसर पर दिया कुमारी ने कहा पिछली बार भी ऐतिहासिक बजट था। उम्मीदों से बढ़कर बजट था। हमारी डबल इंजन की सरकार इस बार भी एक बहुत अच्छा बजट पेश करेगी। सबके लिए कुछ न कुछ है, बहुत कुछ है। बस 1 दिन का इंतजार है। जल्द ही अब आपके सामने राजस्थान का बजट आने वाला है।
रणनीति बनाई जाएगी
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव (बजट) देबाशीष पृष्टी, शासन सचिव (व्यय) नवीन जैन, शासन सचिव (राजस्व) कुमारपाल गौतम, निदेशक (बजट) बृजेश किशोर शर्मा उपस्थित रहे। राजस्थान विधानसभा बजट सत्र से पहले आज शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। यह बैठक CM भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में CM निवास पर आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कल से शुरू होने जा रहे बजट सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।