India News(इंडिया न्यूज़),Double Decker Train: दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर सवाई माधोपुर से कोटा के बीच डबल डेकर ट्रेन का 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से सफल परीक्षण किया गया। इस महत्वपूर्ण ट्रायल की निगरानी मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने की, जो परिणामों से पूरी तरह संतुष्ट नजर आए। कोटा रेल मंडल ट्रेनों और कोच के ट्रायल के लिए प्रसिद्ध है, और इस ट्रैक पर अब तक सैकड़ों परीक्षण किए जा चुके हैं।

कोटा रेल मंडल में नए- नए ट्रायल

कोटा रेल मंडल में नई-नई रेलगाड़ीयों का ट्रायल होता रहता है । इस बार मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त ने 180 की रफ्तार में दौड़ी डबल डेकर रेलगाड़ी का ट्रायल किया । इस रेलवे ट्रैक पर काफी ट्रायल हो चुके है। इस बार एलएचबी वातानुकूलित चेयर कार कम पार्सल वैन डबल डेकर कोच का परीक्षण किया गया। कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यह कोच यात्रियों और व्यापार दोनों के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। ट्रायल के दौरान ट्रेन की स्थिरता इतनी प्रभावशाली थी कि पानी की बोतल में भरा पानी भी नहीं हिला।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाएंगे PM Modi, पवित्र संगम में करेंगे स्नान | Breaking News | India News

  • डबल-डेकर ट्रेन का ट्रायल
  • इसकी खासियत 180 की रफ्तार में दौड़ती ये ट्रेन
  • ये ट्रेन माधोपुर से कोटा के बीच चलायी गई

डबल-डेकर रेलगाड़ी की खासियत

कोच में कुल 46 यात्रियों के बैठने की क्षमता है, जबकि इसके निचले हिस्से में 6 टन तक पार्सल लोड किया जा सकता है। सुविधा के लिहाज से इसमें मिनी पेंट्री, डाइनिंग स्पेस, फोल्डेबल स्नैक टेबल, बायो टॉयलेट, फायर स्मोक डिटेक्शन सिस्टम, सीसीटीवी निगरानी, और मोबाइल-लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। इस ट्रायल में लखनऊ के रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) और कोटा के परिचालन विभाग की टीम ने भाग लिया। परीक्षण के बाद सीआरएस गर्ग ने सवाई माधोपुर-मथुरा खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया। इस दौरान डीआरएम अनिल कालरा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

भारत यहां भी पिछड़ गया? जानें कौन से 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा सोना