India News (इंडिया न्यूज),Hanumangarh: हनुमानगढ़ जिला हरियाणा और पंजाब राज्य तथा पाकिस्तान का सीमावर्ती जिला है। कृषि प्रधान जिले में पंजाबी और हरियाणवी संस्कृति का मिश्रण है। घग्घर नदी के आस-पास का क्षेत्र होने से अधिकतर सिंचित कृषि भूनियां है। इंदिरा गांधी नहर परियोजना, भाखड़ा नहर ने क्षेत्र को और अधिक समृद्धशाली बना दिया है।

प्रयास धरातल पर उतर नहीं पाए

आपको बता दें कि सीमावर्ती जिला होने, आय के बेहतर स्रोत होने और मिश्रित संस्कृति के कारण जिले में नशे की जड़े फैलती जा रही है। नशे की बढ़ती प्रवृति दीमक की तरह नासूर बनकर धीरे-धीरे घर परिवार और पीढ़ियों को  समाप्त कर रही है। समाचार पत्रों में केवल नशा और नशे से होने वाली अकाल मौतें ही हैडलाइन बनने लगी है। जिले में प्रशासनिक, पुलिस, चिकित्सा अधिकारियों के साथ-साथ आमजन ने भी नशा मुक्ति को लेकर भरसक प्रयास किए, लेकिन विस्तृत कार्ययोजना के अभाव में प्रयास धरातल पर उतर नहीं पाए।

नशा मुक्त बनाने की मुहिम छेड़ी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी बीच जिला कलेक्टर काना राम की अगुवाई में जिला प्रशासन ने विस्तृत अध्ययन और उच्चस्तरीय मार्गदर्शन से कार्ययोजना तैयार की। एक-एक व्यक्ति की भूमिका तय करते हुए जनसहभागिता से मई, 2024 में नशे की प्रवृति को रोकने के लिए “मानस अभियान” की पहल हुई। जिला कलेक्टर ने प्रत्येक विभाग को जिम्मेदारियां सौंपते हुए सबसे पहले अपने-अपने विभागों को नशा मुक्त बनाने की मुहिम छेड़ी।