India News (इंडिया न्यूज़),Drugs News: राजस्थान में ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने नकली और अमानक दवाइयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 अलग-अलग कंपनियों की 9 दवाइयों के कुछ बैचों की बिक्री पर रोक लगा दी है। जांच में 4 दवाइयां नकली पाई गईं, जबकि 5 दवाइयों के सैंपल अमानक मिले। इनमें कैल्शियम, खांसी, जुकाम, एंटी एलर्जी की दवाइयां, मानसिक बीमारी के इलाज के लिए दी जाने वाली गोलियां, और खून पतला करने वाले इंजेक्शन शामिल हैं।

दवाइयों की सूची

सनोफी इंडिया लिमिटेड के एविल इंजेक्शन का बैच अमानक पाया गया, जो मानसिक रोगियों को नींद लाने के लिए दिया जाता है। मैसर्स एपल फॉमरयुलेशंस की कैल्शियम कार्बोनेट और विटामिन डी-3 की गोलियां अमानक पाई गईं। सिस्टोल रेमेडीज की टेल्मीसर्टन और एम्लोडिपीन सॉल्ट वाली दवा सुपाटेल-टिरियों अमानक पाई गई। यह दवा हाइपरटेंशन के मरीजों के लिए थी। मैसर्स प्योर एंड क्योर हेल्थकेयर की अल्पोजलम टेबलेट अमानक मिली।

मिर्ची से भरा ट्रक पलटने पर गुस्साए चालकों ने NH-44 पर लगाया जाम, जमकर हुआ हंगामा

इन दवाईयों के साथ लापरवाही

मैसर्स एस्पर फार्मास्युटिकल्स की निमोस्लाइड पेरासिटामोल टेबलेट भी अमानक पाई गई। मैसर्स एडविन फार्मा की एलसीमास्क-एम (लिवोसिट्राजिन मोंटलुकास्ट) दवाई के सैंपल भी अमानक मिले। मैसर्स स्कॉट-एडिल फार्मासिया लिमिटेड का हेपारिन सोडियम इंजेक्शन (खून पतला करने के लिए) भी अमानक पाया गया। मैसर्स एथिकेयर लेबोरेट्रीज का सल्फामैथोक्साजोल और ट्राइमेथोप्रिम का इंजेक्शन भी अमानक था, जो संक्रमण नियंत्रण के लिए इस्तेमाल होता है।

2024 में ट्रेन में करोड़ों का सामान छोड़ गए इस राज्य के लोग, दरवाजा खोला तो खजाना देखकर उड़े रेलवे के होश

संबंधित कंपनियों को नोटिस जारी

ड्रग कंट्रोलर अजय पाठक और राजाराम शर्मा ने बताया कि नवंबर में विभिन्न जगहों से लिए गए दवाइयों के सैंपल की जांच में यह गड़बड़ी सामने आई। अब इन दवाइयों के इन बैचों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है और संबंधित कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है।

Road Accident: बागपत में दर्दनाक सड़क हादसा! कार और ट्रक की टक्कर से मचा हड़कंप