India News(इंडिया न्यूज),HMPV Case:चीन के बाद अब इंडिया में भी HMPV के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार डूंगरपुर की एक बच्ची HMPV संक्रमित पाई गई है, जिसका उपचार अहमदाबाद में हो रहा है। हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि इसके लिए फिलहाल कोई दवा नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की, जिसके बाद राजस्थान में भी चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। चिकित्सकों का कहना है कि इस बीमारी के लक्षण सर्दी-जुकाम से मिलते जुलते हैं और उपचार के लिए पर्टिकुलर कोई दवा मौजूद नहीं है।

एडवाइजरी जारी

आपको बता दें कि राजस्थान के डायरेक्टर पब्लिक हेल्थ डॉ रवि प्रकाश माथुर का कहना है कि चीन में इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसको लेकर राजस्थान में भी एडवाइजरी जारी हुई ।राजस्थान के सभी कंट्रोलिंग ऑफिसर को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है।

कोविड जैसे लक्षण दिखाई देते हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सवाई मानसिंह अस्पताल के रेस्पिरेटरी एलर्जी एंड क्लिनिकल इम्यूनोलॉजिस्ट डॉ अजीत सिंह का कहना है कि चीन समेत कई देशों में HMPV के मामले लगातार आ रहे हैं। इंडिया में भी कुछ केस सामने निकलकर आए हैं। उन्होंने बताया कि यह वायरस बच्चों के साथ-साथ 60 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को इफेक्ट कर रहे हैं। इस वायरस से संक्रमित होने के बाद मरीज में कोविड जैसे लक्षण दिखाई देते हैं और यह आरएनए वायरस कैटेगरी में है।

ICC चेयरमैन जय शाह ने बदल दिया टेस्ट क्रिकेट का पूरा रूप, कभी नहीं होगी बोरियत, सिर चढ़कर बोलेगा रोमांच