India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Dussehra 2024 : राजस्थान के कोटा जिले में 131वें राष्ट्रीय मेले दशहरा (दशहरा 2024 ) का शुभारंभ आज शाम मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी की नृत्य नाटिका दुर्गा के साथ होगा। इसके साथ ही आज आशापुरा माता पूजा और रामलीला का भी शुभारंभ होगा। हेमा मालिनी इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कोटा एयरपोर्ट पहुंच गई हैं, जहां उनका कोटा नगर निगम के अधिकारियों ने स्वागत किया। ओम बिरला मुख्य अतिथि होंगे
मेला कमेटी अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने दी ये जानकारी
शाम 7.30 बजे विजयश्री रंगमंच पर नृत्य नाटिका दुर्गा और आतिशबाजी के साथ मेले का रंगारंग उद्घाटन होगा। राजवंशी ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला होंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
सोशल मीडिया पर हर अपडेट इस वर्ष दशहरा मेले का सोशल मीडिया पर भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके लिए फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर पेज तैयार किए गए हैं। पेज को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर @kotadussehramelaofficial और यूट्यूब पर @kotadussehramelaofficial1 के नाम से सर्च किया जा सकता है। मेला अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि मेले के कार्यक्रमों को फेसबुक और यूट्यूब पर भी प्रसारित करने का प्रयास किया जा रहा है। मेले को इसके सोशल मीडिया पेज से क्यूआर कोड स्कैन करके भी फॉलो किया जा सकता है।