India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: अक्सर लोग जब खेत और सब्जी के बगीचे में जाते हैं तो वहां उगे फल और सब्जियों को तोड़कर खाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बिना पानी से धोए फल और सब्जियों को खाना काफी महंगा पड़ सकता है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला श्रीगंगानगर जिले से सामने आया है. जहां एक 14 साल की बच्ची की मौत हो गई।14 साल की स्नेहा साधुवाली गांव के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ती थी। उसने अनजाने में एक पत्ता तोड़कर खा लिया जो उसके लिए जानलेवा बन गया।
‘राहुल गांधी ने तो मनमोहन सिंह को भी नहीं छोड़ा’, बीजेपी का कांग्रेस को मुंह तोड़ जवाब, लगाए शर्मशार करने वाले आरोप
क्या था पूरा मामला
स्नेहा 18 दिसंबर को हर रोज की तरह सुबह जल्दी तैयार होकर स्कूल जाने के लिए निकली, हालांकि स्कूल का समय सुबह 10 बजे था। इससे पहले वह अपने घर के सामने स्थित खेत में पहुंची। वहां टहलते हुए उसने अचानक गोभी का पत्ता तोड़कर खा लिया। कुछ देर टहलने के बाद जब बच्ची को जी मिचलाने लगा तो उसने घर आकर अपने परिजनों को तबीयत खराब होने की बात बताई।
जब परिजनों ने पूरी बात पूछी तो उन्हें मामला समझ में आया और तुरंत उसे इलाज के लिए श्रीगंगानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां करीब एक सप्ताह तक चले इलाज के दौरान 24 दिसंबर की शाम को उसकी मौत हो गई।
गोभी पर छिड़का था कीटनाशक
इस लड़की के चाचा मांगीलाल ने 18 दिसंबर की सुबह खेत में उगी गोभी पर कीटनाशक छिड़का था। लड़की ने कीटनाशक छिड़के गए पत्ते को तोड़कर निगल लिया और जहर के असर से उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मामला तब सामने आया जब लड़की के पिता अश्विनी कुमार ने 25 दिसंबर को मर्ग दर्ज कराया।
सब्जी बेचकर परिवार चलाता था
गांव 3 वाई के सरपंच प्रमोद ने बताया कि लड़की स्नेहा का परिवार शुरू से ही खेती-किसानी से जुड़ा है। खेत में लोगों ने गोभी, पालक और दूसरी सब्जियां उगा रखी हैं। इन्हें बेचकर परिवार का गुजारा चलता है। हालांकि, फसलों पर स्प्रे करना आम बात है।
घटना से पहले भी उसके चाचा ने गोभी पर कीटनाशक का स्प्रे किया था। सरपंच ने बताया कि स्नेहा का एक भाई है और उसके चाचा का एक बेटा भी है, इसलिए वह 2 भाइयों की इकलौती बहन थी।