India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरीभाऊ बागडे ने बुधवार को जयपुर स्थित राजभवन में छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। बता दें, इस अवसर पर राज्यपाल हरीभाऊ बागडे ने जानकारी दी कि जयपुर में पहली बार इस पर्व को बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है।

क्या टूट जाएगी बिहार NDA? नीतीश के MLA और चिराग के सांसद में छिड़ी ‘महाभारत’

ऑडिटोरियम में आयोजित होंगे बड़े कार्यक्रम

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र से आए कार्यकर्ताओं द्वारा नासिक से छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लाई गई है और इसे बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में स्थापित किया जाएगा। ऐसे में, राज्यपाल बागडे ने जयपुरवासियों से छत्रपति शिवाजी महाराज को याद करने और उनके योगदान को सम्मान देने की अपील की। जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान में बसे मराठा समाज द्वारा किया गया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर शिवाजी महाराज के बलिदानों को याद किया और मराठा समाज को इस भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

धूमधाम से मनी शिवाजी महाराज की जयंती

बता दें, महाराष्ट्र के नागपुर में भी शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। वहां लोग सड़कों पर ढोल और झंडों के साथ जश्न मना रहे हैं और इस महान योद्धा के योगदान को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को पुणे के शिवनेरी किले में हुआ था। वे 17वीं शताब्दी के एक महान योद्धा थे और उन्होंने मराठा साम्राज्य की नींव रखी। 1670 में उन्होंने मुगलों से भीषण संघर्ष किया और 1674 में मराठा साम्राज्य की स्थापना की।

CM के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे झुग्गी झोपड़ी के लोग, BJP के ‘मास्टर स्ट्रोक’ से चारों खाने चित हुई AAP, केजरीवाल को दिन में ही दिख गए तारे