India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के कुछ इलाकों में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है, जिसके चलते न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है।
उत्तर से चल रही सर्द हवाओं के कारण प्रदेश..
इस बीच मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि अगले 4 दिन तक मौसम मुख्यतः साफ रहेगा। इस दौरान तापमान में खास उतार-चढ़ाव नहीं होगा। हालांकि उत्तर से चल रही सर्द हवाओं का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो गई है, जिसका असर आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा। उत्तर से चल रही सर्द हवाओं के कारण प्रदेश के कुछ शहरों के तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है।
तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने…
वहीं पारे में गिरावट के कारण सर्दी का प्रकोप और बढ़ेगा। हालांकि अगले 4-5 दिन तक प्रदेश के तापमान में खास बदलाव नहीं होगा। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में मौसम मुख्यतः साफ रहा। वहीं सर्द हवाओं और कोहरे के कारण कई जिलों में कड़ाके की ठंड महसूस की गई। वहीं तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस जैसलमेर में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर (सीकर) में दर्ज किया गया।
राजस्थान विधानसभा में आएगा धर्मांतरण रोकने का कानून, भजनलाल कैबिनेट ने दी प्रस्ताव को मंजूरी