India News (इंडिया न्यूज),World’s Richest Temple: आप दुनिया के सबसे दौलतमंद धार्मिक संस्थान के बारे में जानते हैं, जो इंडिया में स्थित है। इस मंदिर प्रबंधन के पास करीब 300000 करोड़ रुपये की संपत्ति है। यह धार्मिक संस्थान कोई और नहीं बल्कि तिरुमाला तिरुपति देवास्थानम (TTD) है। तिरुपति बालाजी का यह मंदिर भारत ही नहीं दुनिया का सबसे अमीर मंदिर है.। इस मंदिर में हर साल 1400 करोड़ रुपये का चढ़ावा आता है। यहां रोजाना 1 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
7,600 एकड़ की संपत्ति
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तिरुमाला तिरुपति देवास्थानम के पास 11,225 किलोग्राम सोना, 7,600 एकड़ से अधिक भूमि और बैंक डिपॉजिट शामिल हैं। वहीं, चांदी के आभूषणों का वजन 9071.85 किलोग्राम है। मंदिर ट्रस्ट के पास देश के 75 स्थानों पर 7,600 एकड़ की संपत्ति है। इसके अलावा, ट्रस्ट के पास 6000 एकड़ फॉरेस्ट लैंड है। खास बात है कि इस मंदिर के पास जितना पैसा उतना तो देश की कई बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप नहीं है। मंदिर ट्रस्ट की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, मंदिर की आय का अहम जरिया श्रद्धालु की ओर से दान किया जाने वाला पैसा, जेवर, हीरे और मोती हैं। इस मंदिर का निर्माण 10वीं शताब्दी में किया गया था, जो 16 एकड़ में फैला हुआ है।
15000 करोड़ से अधिक
एक रिपोर्ट के मुताबित, तिरुपति मंदिर ट्रस्ट की बैंकों में जमा रकम 15000 करोड़ से अधिक है। साल 2022 में मंदिर के पास जमा संपत्ति का खुलासा करते हुए ट्रस्ट ने व्हाइट पेपर रिलीज किया था। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तिरुपति मंदिर में हर दिन 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का चढ़ावा आता है।, वहीं, त्यौहार के दिनों में यह 3-4 करोड़ तक पहुंच जाता है।