India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Factory Seized: राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर में खाद्य सुरक्षा विभाग, सरस डेयरी रानीवाड़ा और सांचौर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार, श्री मोमोई मिल्क प्रोडक्शन फैक्ट्री पर छापेमारी कर करीब 1000 लीटर नकली घी बरामद किया गया। बता दें, यह फैक्ट्री अलग-अलग ब्रांड के नाम से नकली घी तैयार कर रही थी।

BSP प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का विवादित बयान, यूपी सरकार को लेकर ये क्या बोल गए

खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार, सांचौर में नकली उत्पादों का कारोबार पहले भी कई बार सामने आ चुका है। खाद्य सुरक्षा विभाग इस क्षेत्र में कई बार कार्रवाई कर चुका है, लेकिन यहां नकली घी का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है। दूसरी तरफ, इस बार जालौर खाद्य सुरक्षा विभाग ने सांचौर में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। फूड इंस्पेक्टर विनोद कुमार परमार के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की टीम ने मिलकर यह छापेमारी की। इस बड़ी कार्यवाही के दौरान जब्त किए गए नकली घी को सांचौर पुलिस ने मालखाने में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस अब फैक्ट्री को सीज करने की प्रक्रिया में लगी हुई है।

1000 लीटर से ऊपर नकली घी बरामद

बता दें, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के नकली घी का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है। इसलिए आम जनता को सतर्क रहने की जरूरत है। इसके अलावा, विभाग ने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की फैक्ट्रियों पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि मिलावटी खाद्य पदार्थों के उत्पादन पर रोक लगाई जा सके।

राजस्थान में हनुमानगढ़ में गूंजी जुर्म की दाहड़! हत्याकांड में 3 आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर