India News(इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में पुलिस ने फर्जी डिग्री बनाने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एजुकेशन माफिया श्रीकांत शर्मा को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक अपना नेटवर्क चला रहा था। आरोपी के ऑफिस से 63 कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सील और फर्जी रिकॉर्ड बरामद किए गए हैं।

30 हजार में डिग्री का झांसा, फिर धमकी

28 दिसंबर 2024 को निहालगंज थाने में कैलाश ठाकुर नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि श्रीकांत शर्मा ने उनकी बेटी को घर बैठे बीएड, स्पेशल बीएसटीसी और जीएनएम की डिग्रियां दिलाने का झांसा दिया था। इसके बदले उसने 30 हजार रुपये लिए। लेकिन डिग्री न मिलने पर जब कैलाश ने अपने पैसे वापस मांगे, तो श्रीकांत ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

ऑफिस से मिला फर्जीवाड़े का जखीरा

पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान श्रीकांत के ऑफिस से 63 कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सीलें, फर्जी रिकॉर्ड और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए। जांच में सामने आया कि श्रीकांत बिना किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के सेटअप के, सेटिंग के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूलता था।

शिमला घूमने की सोच रहे हैं तो हो जाए सावधान! 4 दिन तक मौसम का होगा बुरा हाल

देशभर में फैला था नेटवर्क

निहालगंज थाने के एसएचओ बृजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। पुलिस को शक है कि इस रैकेट से जुड़े और भी लोग सामने आ सकते हैं। श्रीकांत ने कितने लोगों को ठगा और कितने फर्जी डिग्रियां बेचीं, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

शिक्षा का घिनौना खेल

यह घटना शिक्षा क्षेत्र में चल रहे घिनौने खेल की ओर इशारा करती है एक ओर जहां युवा कड़ी मेहनत कर अपनी डिग्रियां हासिल करते हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसे माफिया पैसों के दम पर डिग्रियों का सौदा कर रहे हैं। पुलिस की यह कार्रवाई न केवल एक रैकेट का भंडाफोड़ है, बल्कि शिक्षा में हो रहे अपराधों के खिलाफ कड़ा संदेश भी है।

पति ने पत्नी की हत्या कर शव जलाया, फिर पुलिस में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट