India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान में आबकारी विभाग की टीम ने डेरना स्थित सरकारी शराब की दुकान पर बेची जा रही नकली शराब के 8 कार्टन आरएमएल शराब व एक स्कॉर्पियो कार जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मुख्य सप्लायर अजमेर निवासी गोविंद सिंह पुत्र घीसू सिंह व लाइसेंस धारक भंवर सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। यह कार्रवाई आबकारी विभाग उदयपुर आयुक्त नकाते शिवप्रसाद मदान के निर्देशानुसार व आबकारी आयुक्त जोन जोधपुर सीमा कविया अतिरिक्त के मार्गदर्शन में की गई। मामले में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजसमंद सहायक आबकारी अधिकारी विकास कुमार व आबूरोड निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने डेरना स्थित कम्पोजिट शराब की दुकान पर दबिश देकर निरीक्षण किया। इस दौरान शराब की दुकान व स्वीकृत गोदाम से नकली शराब से भरे आरएमएल व्हाइट लेस वोदका व काउंटी क्लब के 8 कार्टन मिले। साथ ही वहां पर एक्सपायर हो चुकी बीयर के 35 कार्टन कैन मिले।
इस मामले में पूछताछ करने पर दुकान पर मौजूद सेल्समैन ने बताया कि दुकान संचालक देवप्रकाश भंवरिया उर्फ नाथूराम व गोविंद सिंह दुकान पर नकली शराब सप्लाई करते हैं। शराब की दुकान पर कार्रवाई की खबर जैसे ही दुकान संचालक देवप्रकाश व गोविंद सिंह को लगी तो वे भाग निकले। इस सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी पाली विनोद वैष्णव, बालकृष्ण शर्मा आबकारी निरीक्षक सुमेरपुर व दौलत सिंह प्रहार अधिकारी आबकारी निषेध दस्ता पाली की मदद से जाडन टोल प्लाजा के पास से स्कार्पियो कार नं. आरजे 21 यूएफ 0044 को जब्त किया गया। इसके बाद आबकारी टीम सिरोही को सुपुर्द कर आबूरोड लाया गया। इस कार्रवाई में आबकारी निषेध दस्ते के साथ आशीष शर्मा आबकारी निरीक्षक सिरोही, देवाराम प्रहार अधिकारी आबूरोड, लेखराज गहलोत प्रहार अधिकारी सिरोही व चक्रवर्ती सिंह प्रहार अधिकारी राजसमंद का विशेष सहयोग रहा।
मेंटल स्ट्रेस ले रहा है आपकी भी जान? आज से ही छोड़ दें ये बुरी आदतें, वरना बढ़ जाएंगी मुश्किलें!