India News(इंडिया न्यूज)Rajasthan News:लांबाहरिसिंह थाना क्षेत्र के तांतीया गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब खेत में काम करने गई 20 वर्षीय विवाहिता रवीना की फार्म पोंड में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब वह अपनी छोटी बहन के साथ खेत पर कृषि कार्य के लिए गई थी।
पैर फिसलने से हुआ हादसा
रामचरण चौधरी की दोनों बेटियां खेत में काम कर रही थीं। अचानक पैर फिसलने से दोनों बहनें पानी से भरे फार्म पोंड में गिर गईं छोटी बहन किसी तरह तैरकर बाहर निकलने में कामयाब रही, लेकिन बड़ी बहन रवीना पानी से नहीं निकल सकी और डूबने से उसकी मौत हो गई।
मकर संक्रांति पर चाइनीज मांझे का कहर, प्रशासन की अनदेखी से बढ़ा खतर
ग्रामीणों की तत्परता और पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया लांबाहरि सिंह थानाधिकारी मुकेश चौधरी तुरंत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को पोंड से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए मालपुरा अस्पताल भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। इस हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। रवीना की शादी को ज्यादा समय नहीं हुआ था, और उसका इस तरह जाना परिवार के लिए गहरा आघात है। परिजन और ग्रामीण प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि पोंडों को सुरक्षित बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।
तेज रफ्तार जीप ने छीना घर का चिराग, सड़क हादसे में महिला की मौत