India News (इंडिया न्यूज), Ujjain: राजस्थान के जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र में 1 सप्ताह पहले फायरिंग मामले में पुलिस ने परिवादी के बेटे व एक युवती सहित 4 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त एक कार बरामद की है। पूछताछ में पता चला कि प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर परिवादी के बेटे ने ही पिता पर फायरिंग करवाई थी।
आरोपी भाग निकले
आपकी जानकारी के लिए बता देें कि पुलिस ने कहा कि परिवादी हनुमान चौधरी ने 26 फरवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अनुसार 22 फरवरी को शाम करीब 7 बजे रिश्तेदार के गांव बगरू खुर्द टिल्यावास गया था। जहां वे रिश्तेदार रामजीलाल व 2 अन्य रोड किनारे खड़े बातचीत कर रहे थे। तभी कार सवार तीन-चार लोग आए। उन्होंने पास में गाड़ी रोकी और फायरिंग कर दी। गोली उनके नजदीक से निकल गई और चिल्लाने पर आरोपी भाग निकले।
आरोपियों की खोज शुरू की
बता दें कि मामला दर्ज होने के बाद थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शेरसिंह, कांस्टेबल हंसाराम, मुकेश कुमार व रामराज की टीम का गठन किया गया। CCTV फुटेज खंगाली तो कार चिन्हित कर रिंकू सिंह व बलवंत की पहचान कर आरोपियों की खोज शुरू की। वारदात के बाद दोनों आरोपी मोबाइल बंद कर फरार हो गए। हैड कांस्टेबल दिनेश शर्मा ने तकनीकी सहायता लेकर रिंकू सिंह और बलवंत को दस्तयाब कर दोनों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से देशी कट्टा, 4 जिन्दा कारतूस, 1 खाली केस व कार जब्त की गई।
2 सालो से एक साथ रह रहे हैं
पुलिस ने कहा कि परिवादी हनुमान चौधरी के पुत्र जितेन्द्र उर्फ जीतू को उसकी प्रेमिका सुमित्रा चौधरी ने फायरिंग के लिए उकसाया था। पुलिस टीम ने वारदात की साजिश में शामिल जितेन्द्र और उसकी प्रेमिका सुमित्रा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि दोनों लगभग 2 सालो से एक साथ रह रहे हैं।