India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: भरतपुर में रविवार को जमीन विवाद में 2 पक्ष आमने-सामने आ गए। झगड़े के दौरान 1 पक्ष ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की। गनीमत रही कि फायरिंग के दौरान किसी को गोली लगी नहीं। इस दौरान मोटर गैराज में आग भी लगा दी गई और दुकान के शीशे भी तोड़ दिए गए हैं। झगड़े की जानकारी मिलने पर एडिशनल SP पुलिस बल के साथ मौके पर गए । दोनों पक्षों को समझाकर कराकर झगड़ा शांत कराया।
आधा दर्जन राउंड फायरिंग कर दी
मिली जानकारी के अनुसार , 2 दिन पहले ही विवादित जमीन की प्रशासन की मौजूदगी में पैमाइश हुई थी। हालांकि, रविवार को 1 बार फिर से 2 पक्षों में जमीन को लेकर झगड़ा हो गया और 1 पक्ष ने लाइसेंसी पिस्टल से करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग कर दी।
थाने लेकर गई
आपको बता दें कि दूसरे पक्ष ने भी जमकर लाठियां लहराई। पिस्टल से फायरिंग का वीडियो भी सामने निकलकर आया है। बयाना के रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने का मामला बताया जा रहा है। जिस जमीन को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ, जमीन काफी कीमती है। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने ले गई। मामले में आगे की कार्रवाई हो रही है।