India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Fire Accident: राजस्थान के जालौर जिले में स्थित उम्मेदाबाद आयुर्वेदिक अस्पताल में रविवार देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें अस्पताल में सो रहे डॉ. मुरारी लाल मीणा की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि डॉक्टर को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वे पलंग समेत जल गए। बता दें, पुलिस ने मृतक डॉक्टर के परिजनों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
कैसे हुआ हादसा?
ऐसे में, डॉ. मुरारी लाल मीणा जयपुर के करतारपुर भगवती नगर के निवासी थे और उम्मेदाबाद आयुर्वेदिक औषधालय में कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, वे अस्पताल परिसर में बने एक कमरे में रहते थे, जहां उनकी रसोई भी थी। रविवार रात अचानक कमरे में आग लग गई। इस मामले में माना जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि डॉक्टर को संभलने का भी मौका नहीं मिला। बताया गया कि, सोमवार सुबह अस्पताल से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। उम्मेदाबाद चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
स्थानीय लोगों में शोक
फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है ताकि घटना के असल कारणों का खुलासा हो सके। बता दें, इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द जांच कर उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक जालौर गौतम जैन, बिशनगढ़ थानाधिकारी नेम सिंह समेत अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
दिल्ली के डॉक्टर ने इंडिगो एयरलाइंस पर लगाए लापरवाही के आरोप, कहा- ‘अब फिर कभी नहीं करूंगा यात्रा’