India News (इंडिया न्यूज), Factory Fire Accident: राजस्थान के उदयपुर शहर के मादड़ी इलाके में बीती रात एक दवा निर्माण से जुड़ी केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि उसने पूरे फैक्ट्री परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार, करीब आधा किलोमीटर तक फैली इस फैक्ट्री में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
छत्तीसगढ़ में सुप्रीम कोर्ट ने ED को लगाई फटकार, पूछा- “आप किस तरह का सिग्नल दे रहे हैं”….
9 दमकलों ने 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग
बताया गया है कि, आग लगने की सूचना मिलते ही नगर निगम की दमकल टीम मौके पर पहुंची। दमकल प्रभारी अविनाश शर्मा के नेतृत्व में 9 दमकलों ने लगातार 7 घंटे की कड़ी मशक्कत* के बाद आग पर काबू पाया। बता दें, रात करीब 3 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू किया गया, साथ ही दमकल विभाग की टीम ने बिना देर किए आग बुझाने का प्रयास किया और सुबह *9 बजे तक स्थिति नियंत्रण में आ सकी। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। फैक्ट्री में कई तरह के *रसायन और दवाइयों से जुड़े केमिकल रखे गए थे, जिससे आग तेजी से फैली।
लाखों का हुआ है नुकसान
जानकारी के अनुसार, आगजनी की इस घटना में फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया है। आग लगने के कारण लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। दूसरी तरफ, प्रशासन की अपील नगर निगम और दमकल विभाग ने उदयपुर के औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।