India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Flights Bomb Threat: राजस्थान में फ्लाइट्स को बम धमकियां मिलने की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं। ताजा मामलों में, हैदराबाद-जोधपुर इंडिगो फ्लाइट और कोलकाता-जयपुर इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे जयपुर और जोधपुर एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

हैदराबाद-जोधपुर इंडिगो फ्लाइट धमकी

हैदराबाद से जोधपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट 6E297 को बम धमकी मिली, जिसके बाद जोधपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई की। फ्लाइट को आइसोलेशन वे पर ले जाकर यात्रियों और विमान की गहन जांच की गई। फ्लाइट सुरक्षित रूप से शाम 4:39 बजे लैंड कर गई थी।

इस मुस्लिम देश में चचेरी बहन से शादी बनी अभिशाप, पैदा हो रहे ऐसे बच्चे…अंजाम देख कर कांप गई दुनिया

कोलकाता-जयपुर इंडिगो फ्लाइट धमकी

दूसरी घटना में कोलकाता से जयपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट 6C394 को बम धमकी मिली। इस फ्लाइट में 183 यात्री और क्रू के 7 सदस्य सवार थे। जयपुर एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा जांच के लिए तुरंत सिक्योरिटी ड्रिल शुरू की गई, जिससे विमान और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इन घटनाओं ने विमानन कंपनियों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है, और सुरक्षा एजेंसियों पर अतिरिक्त दबाव डाला है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही हैं।

120 बीवियों वाले इस शख्स की लाइफ देख हैरान है दुनिया, एकसाथ कैसे रहती हैं सौतने? खुद प्रेस कांफ्रेंस करके बता भी दिया!