India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: जैसलमेर में पिछले साल अचानक जमीन से पानी की तेज धारा निकलने की घटना ने सबका ध्यान आकर्षित किया था। यह घटना विलुप्त हो चुकी सरस्वती नदी के क्षेत्र में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान हुई थी, जिसमें जमीन से इतनी तेज और ऊंची पानी की धारा निकल रही थी कि कुछ ही घंटों में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जैसलमेर में सोमवार को ऐसी ही अचानक से पानी आ जाने के कारण इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई। लोगों के घरों में करीब 4-5 फीट तक पानी भर गया। इसके बाद लोगों को ऊंचे स्थान पर जाना पड़ा। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है।
अचानक से फट गई
आपको बता दें कि 4 शहर पोकरण, बालोतरा, सिवाना, नाचना के 550 गांवों को पेयजल आपूर्ति करने वाली 60 इंच की पाइपलाइन है। रामदेवरा में सोमवार दोपहर पोकरण-फलसूंड-सिवाना पेयजल परियोजना की 60 इंच की पाइप लाइन अचानक से फट गई। जानकारी के अनुसार, रामदेवरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नई बस्ती के पास पाइपलाइन फटी है। जिसकी वजह से नई बस्ती के करीब 50 घरों में 4-5 फीट तक पानी घुस गया।
लीकेज का पता लगाया जा रहा है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जैसलमेर के अधीक्षण अभियंता राजेश अग्रवाल ने कहा कि उच्च दबाव लाइन के कारण पानी का बहाव काफी तेज था। पानी निकालकर लीकेज का पता लगाया जा रहा है। जलदाय विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और लीकेज को ठीक करने का काम शुरू हो गया है। 24 से 48 घंटे में लाइन को ठीक कर दिया जायेगा।