India News (इंडिया न्यूज), Jaisalmer News: जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से भूगर्भ से लगातार पानी और गैस का प्रवाह हो रहा था, लेकिन रविवार देर रात यह प्रवाह अचानक थम गया। इस घटना के बाद जिला प्रशासन और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बताया जाता है कि पानी के साथ-साथ गैस का निकलना भी अब बंद हो चुका है। इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है।
तीन दिनों से जारी था भूगर्भीय पानी का बहाव
पिछले तीन दिनों से मोहनगढ़ के कुछ क्षेत्रों में ट्यूबवेल क्लोप्स होने के बाद भूगर्भीय पानी का बहाव जारी था, जिसके साथ ही गैस का रिसाव भी हो रहा था। इस अप्रत्याशित घटना को लेकर जिला प्रशासन और संबंधित कंपनियों ने तत्परता से कदम उठाए थे। प्रशासन द्वारा लगातार इस स्थिति का जायजा लिया जा रहा था और विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही थी।
Winter Vacation: यूपी के प्राइमरी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां हुई शुरू, 31 दिसम्बर से 15 जनवरी तक का फरमान जारी
जिला प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उस क्षेत्र में आमजन को जाने से मना किया था। साथ ही, विशेषज्ञों की टीमों को मौके पर भेजने की योजना बनाई थी। सोमवार को विशेषज्ञों की और भी टीमें मौके पर पहुंचेंगी, जिनमें आयल इंडिया, ओएनजीसी और केयर्न एनर्जी की टीमें शामिल हैं।
प्रशासन ने किए उपाय
दूसरी ओर, प्रशासन की ओर से इस घटना को लेकर जरूरी उपाय किए गए हैं और इस इलाके के निवासियों को पूरी तरह सुरक्षित किया गया है। फिलहाल, यह घटना थमने के बाद जिला प्रशासन और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, लेकिन मामले की गहनता से जांच जारी रहेगी।