India News (इंडिया न्यूज), Ashok Gehlot Raises Issue of Pension Delays: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुजुर्ग लाभर्थियों को पेंशन नहीं मिलने को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने झुंझुनूं में वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने की एक खबर साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘कृपया अपने हक के लिए आवाज ना उठाएं, राजस्थान की बीजेपी की सरकार सो रही है, उनकी नींद खराब हो जाएगी.’
गहलोत ने काग्रेंस के पूर्व कार्यकाल को किया याद
गहलोत ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार ने न्यूनतम आय गारंटी कानून बनाया था, जिसमें हर बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा इत्यादि लोगों को हर महिने पेंशन का अधिकार दिया यानि राजस्थान सरकार इन श्रेणियों में शामिल लोगों को पेंशन देने के लिए बाध्य है.”
सरकार शिकायत करने वाले बुजुर्ग को ही कर रही है गिरफ्तार
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “झुंझुनू में पुलिस ने पेंशन न मिलने पर अपने अधिकारों की शिकायत करने आए एक बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया. ऐसे मामले में जहां पेंशन कानून का पालन न करने पर जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए थी, वहीं सरकार शिकायत करने वाले बुजुर्ग को ही गिरफ्तार कर रही है.”
महाकुंभ 2025 में कारीगरों के लिए सुनहरा अवसर, ‘एक जिला, एक उत्पाद’ की शानदार प्रदर्शनी
अशोक गहलोत ने किया यह दावा
उन्होंने दावा किया, “राजस्थान में लाखों पेंशन लाभार्थी इसी तरह परेशान हैं, क्योंकि उनकी पेंशन कई महीनों से नहीं आ रही है। संभवत: उन पर दबाव बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई की गई है.” गहलोत ने कहा, “इन सभी लोगों की आजीविका के लिए यह पेंशन बहुत जरूरी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पूरे राजस्थान में हर महीने सभी पात्र लोगों को प्राथमिकता के आधार पर पेंशन मिले.”गौरतलब है कि अशोक गहलोत लगातार राजस्थान के कई मुद्दों पर सरकार को घेरते रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर भाजपा सरकार को घेरते हुए पेंशन का मुद्दा उठाया है.
गोरखपुर पहुंचे Yogi, हाथी रेस्क्यू सेंटर का करेंगे उद्घाटन; बैठक में इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा