India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर आ रही है। आपको बता दें कि देश भर में कांग्रेस नेता कहीं प्रदर्शन कर रहे तो कहीं अमित शाह के इस्तीफे की मांग । राजस्थान के अलवर में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रविवार को फूलबाग में जमकर केंद्र की BJP सरकार पर निशाना साधा।
देश भर में आंदोलन
आपको बता दें कि उन्होंने बताया कि संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह का बयान BJP की बाबा साहब के प्रति सोच को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि इस बयान की कांग्रेस पार्टी निंदा करती है। साथ ही उन्होंने कहा अगर अमित शाह माफी नहीं मांगते और अपने पद से इस्तीफा नहीं देते तो देश भर में आंदोलन किया जाएगा।
कानून वापस लेना पड़ा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जितेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए बोला, ”2014 में केंद्र में BJP की सरकार बनी है, तभी से जन विरोधी कानून लाए जा रहे हैं। इसमें सबसे पहले किसानों और गरीबों के भूमि अधिग्रहण के अध्यादेश लेकर आए। साथ ही 3 काले कानून भी लागू किए गए, लेकिन कांग्रेस पार्टी, किसान, गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों ने उनके खिलाफ लड़ाई लड़ी और सरकार को यह कानून वापस लेना पड़ा”। जितेंद्र सिंह ने बताया, ”’वर्तमान में BJP की कार्यशाली दिखाती है कि देश में हिटलरशाही हो रही है BJP ने 400 पार का नारा दिया था, लेकिन जनता ने उनको उनकी जगह दिखा दी है”।
Delhi: होटल रूम का दरवाजा खोलते ही मच गई खलबली, दोस्त ने गुरुग्राम में की आत्महत्या