India News इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने अटल विहार और गोविंद विहार आवासीय योजना में आवेदन की तिथि को एक दिन और बढ़ा दिया है। अब इच्छुक लोग 8 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इन योजनाओं को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। जानकारी केमुताबिक, अब तक 1.82 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिससे इन योजनाओं की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सर्दी ने फिर दी दस्तक, उत्तराखंड में लगातार तापमान में गिरावट, आग लगने की घटनाओं का बढ़ा खतरा
बैठक में लिए गए अन्य अहम फैसले
ऐसे में, आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि बैठक में कई अन्य योजनाओं को भी मंजूरी दी गई। टोंक के सेवारामपुरा में 153.97 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना को स्वीकृति मिली। टोंक और भीलवाड़ा में 28.71 हेक्टेयर भूमि के नियोजन को मंजूरी दी गई। उदयपुर के गोवर्धन विलास (देवाली) में 4.35 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना में संशोधन किया गया। दुसरी तरफ, बैठक में मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर ने सभी योजनाओं की जानकारी मानचित्रों के माध्यम से अधिकारियों को दी। इसके अलावा, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि जयपुर के मानसरोवर सेक्टर-5 में विभिन्न आय वर्गों के लिए 160 फ्लैट बनाए जाएंगे। आवासन मंडल जल्द ही इनकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा, जिससे शहर में घर खरीदने वालों को किफायती दरों पर आवास मिल सकेगा।
टोंक और उदयपुर में नई आवासीय योजनाएं
बताया गया है कि, वैभव गालरिया ने बताया कि टोंक के सेवारामपुरा में 5229 आवासीय भूखंड, टोंक के देवली में 1070 भूखंड और उदयपुर के देवाली में 200 आवासीय भूखंड विकसित किए जाएंगे। इन योजनाओं का उद्देश्य राज्य में आवासीय सुविधाओं का विस्तार करना और लोगों को सस्ती दरों पर घर उपलब्ध कराना है। मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर, टोंक और उदयपुर में घर खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए यह शानदार अवसर है। जल्द ही इन योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।