India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग करने वाले स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर है। बता दें कि अब स्टूडेंट से यहां के हॉस्टल में सिक्योरिटी और कॉशन मनी नहीं ली जाएगी, जो अब तक ली जा रही थी। जिला प्रशासन और हॉस्टल एसोसिएशन ने मिलकर यह फैसला लिया है। हॉस्टल और कोचिंग के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है। अभी तक महीने के किराए के जितनी सिक्योरिटी राशि और करीब 2000 रूपए कॉशन मनी ली जाती थी।
उपलब्ध करवाई जाएगी
आपको बता दें कि इसके अलावा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कोटा केयर्स हेल्प डेस्क लगेगी। कामयाब कोटा में रजिस्ट्रेशन के बाद आवश्यकता होने पर अंतिम हैंगिंग डिवाइस हॉस्टल एसोसिएशन वह कोचिंग संस्थानों को उपलब्ध करवाई जाएगी। हॉस्टल PG संचालकों को गेटकीपर ट्रेनिंग के लिए प्रेरित करेंगे। वन टाइम पास के लिए रिवर फ्रंट और सिटी पार्क घूमने के लिए कोचिंग संस्थानों को हर स्टूडेंट का निर्धारित शुल्क केडीए को जमा करवाना होगा।
2000 रूपए हर साल निर्धारित होगा
आपको बता दें कि मेंटिनेंस चार्ज 2000 रूपए हर साल निर्धारित होगा। हॉस्टल एसोसिएशन का फार्म स्टूडेंट्स से भरवाया जाएगा। हॉस्टल में CCTV बायोमेट्रिक सुचारू होना अनिवार्य होगा। अंतिम हैंगिंग डिवाइस और फायर एनओसी अनिवार्य की गई है। रूम खाली करने से 1 महीना पहले सूचित करना होगा। एडवांस दिया किराया हॉस्टल शिफ्टिंग के समय एडजस्ट करेंगे। विजिटर्स रजिस्टर मेंटेन करना होगा। नाइट अटेंडेंस मैन्युअल होगी। जो कि बच्चों के कमरों में जाकर की जाएगी।