India News (इंडिया न्यूज),Bisalpur Dam Good News : बीसलपुर बांध मानसून समाप्त होने के 5 महीने बाद भी 76 प्रतिशत भरा हुआ है। ऐसे में तस्वीर साफ है कि अगर मुख्य अभियंता (शहरी) मनीष बेनीवाल और अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर शुभांशु दीक्षित बीसलपुर सिस्टम से बेहतर सप्लाई मैनेजमेंट करते हैं, तो शहर की 40 लाख की आबादी मई-जून की गर्मियां सकून से काटेंगी। जलदाय इंजीनियर भी मार्च से जून तक पेयजल जरूरतों के हिसाब से 10 करोड़ लीटर पानी प्रतिदिन सप्लाई पैकेज देने की बात कह रहे हैं।
पानी की किल्लत नहीं होगी
पृथ्वीराज नगर फेज-1 में 12 टंकियां और डिग्गी रोड-प्रताप नगर में 8 टंकियां बनकर तैयार है। कनेक्शन जारी होने के साथ ही सप्लाई भी शुरू कर दी गई हैं। आपको बता दें कि पिछली बार पृथ्वीराज नगर और सांगानेर क्षेत्रों में पानी सप्लाई से शहर के अन्य क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था हिचकोले खाने लगी और कई बडे इलाकों की पानी की किल्लत शुरू हो गई। सर्दी में मालवीय नगर, बरकत नगर, परकोटा, विद्याधर नगर क्षेत्र में लोगों को पानी के टैंकर मंगाना मजबूरी हो गया। वहीं, शहर के मुरलीपुरा, अनोखा गांव, जामडोली में तो हालात ऐसे थे कि उपभोक्ता एक बॉल्टी पानी भी नहीं भर पा रहे थे। बता दें कि मार्च से जून तक शहर में 10 करोड़ लीटर अतिरिक्त पानी सप्लाई का प्लान तैयार किया जा रहा है। इस बार गर्मियों में पानी की किल्लत नहीं होगी।