India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Tourism Cheap Entry Places: गर्मी हो या सर्दी राजस्थान घूमने का का अलग ही मजा है, वो आपको कहीं और नहीं मिल सकता। ये राज्य इतना बड़ा है कि आपको इसमें एक शहर नहीं बल्कि कई शहरों में घूमने का मौका मिलता है। फिर चाहे, वो जयपुर हो, उदयपुर हो, जोधपुर, पुष्कर जैसी जगह हो। हर तरफ का रंग बिरंगा नजारा लोगों को कायल कर देता है। और अब तो और भी अधिक बल्ले-बल्ले होने वाली है।

घूमना आपको सस्ता पड़ेगा

राजस्थान के वन विभाग ने प्रदेशभर के कंजर्वेशन रिजर्व और खास पर्यटन स्थलों पर एंट्री टिकट, कैमरा और वाहनों के किराए में भारी कटौती की है। इससे उदयपुर जिले की फूलों की घाटी, पुरोहितों का तालाब, मेवाड़ जैव विविधता पार्क और बड़ी पाल जैसे पर्यटन स्थल शामिल होंगे, जिसमें अब पहले से घूमना आपको सस्ता पड़ेगा।

भारी गिरावट देखने को मिल रही थी

आपको बता दें कि वन विभाग ने राजस्थान आने वाले भारतीय पर्यटकों का टिकट 145 रुपए से घटाकर 30 रुपए कर दिया है, जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए 550 रुपए से घटाकर 75 रुपए कर दिया गया है। ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि टिकट कीमत बढ़ने पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी।

200 से अधिक पर्यटक आते थे

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल जून में वन विभाग ने टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी की थी, जिससे राजयभर के पर्यटन स्थलों पर आने वाले लोगों की संख्या कम हो गई थी। मेवाड़ जैव विविधता पार्क में पहले रोज औसत 100 पर्यटक आया करते थे, लेकिन महंगी टिकट की वजह से ये संख्या 10 तक सिमटकर रह गई। फूलों की घाटी में रोज 200 से  अधिक पर्यटक आते थे, लेकिन अब ये संख्या घटकर 100 हो गई है।