India News (इंडिया न्यूज), Ranthambore News: साल 2024 के आज अंतिम दिन है। 31 दिसंबर को जहां रणथंभौर में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है, वहीं प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े भी आज रणथंभौर भ्रमण के लिए परिवार सहित सवाई माधोपुर पहुंचे। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का काफिला भारी सुरक्षा के साथ जयपुर से सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर पहुंचा। राज्यपाल का काफिला जब सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के रणथंभोर सर्किल से होते गुजरा तो सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा यातायात को रोक के रखा गया।

फटे कपड़ों में घूमती थी महिला, पुलिस अफसर ने पूछा- कौन है आप? जवाब में मिला कुछ ऐसा कि दरोगा समेत उड़ गए सबके तोते

रणथंभौर पहुंचे राज्यपाल

राज्यपाल हरीभाऊ बागडे ने परिवारजनों के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क का खुली जिप्सी में सवार होकर भ्रमण किया। इस दौरान रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर चार में बाघिन एरोहेड व उसके शावकों की अठखेलियां देखी। पार्क भ्रमण के दौरान ही राज्यपाल व उनके परिजनों ने टाइगर टी 120 गणेश को भी स्वच्छंद विचरण करते हुए देखा। रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर की अठखेलियों को देखकर राज्यपाल व परिवारजन बेहद रोमांचित हुए।

Lucknow New Year 2025: एक्शन मोड़ पर Yogi की पुलिस! होटलों में चलाया चेकिंग अभियान, महिलाओं की सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम

टाईगर सफारी का उठाया लुत्फ

पार्क भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने मौके पर मौजूद वन अधिकारियों से भी रणथंभौर नेशनल पार्क के प्रबंधन को लेकर आवश्यक जानकारी जुटाई। लगभग एक घंटे तक रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर चार में राज्यपाल ने परिवार सहित टाईगर सफारी का लुफ्त उठाया। पार्क भ्रमण के दौरान राज्यपाल रणथंभौर नेशनल पार्क के प्रसिद्ध स्थल जोगी महल भी पहुंचे। जहां मौजूद कलेक्टर शुभम चौधरी, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने उनकी औपचारिक रूप से अगवानी की।

Rajasthan Train: कहीं छूट न जाए आपकी ट्रेन! रेल गाड़ियों की बदली समय-सारणी, 1 जनवरी से होगी लागू

सर्किट हाउस में किया भोजन

इस अवसर पर रणथंभौर के मुख्य वन संरक्षक अनूप के आर भी मौजूद रहे। मौजूद वना अधिकारियों से राज्यपाल ने वन प्रबंधन एंव वन्यजीव संरक्षण तथा जिले की कानून व्यवस्था आदि के बारे में विस्तार पूर्वक वार्ता की। रणथंभौर नेशनल पार्क की व्यवस्थाओं को देखकर राज्यपाल खासे प्रभावित व अभिभूत हुए। तत्पश्चात राज्यपाल अपने काफिले के साथ सर्किट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने दोपहर का भोजन किया और राजभवन जयपुर के लिए रवाना हो गए।